Advertisement
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स, मैच 14 Commentary, Live Updates

दिल्ली vs गुजरात, 2023 - टी-20 Live Commentary

दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 14, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई , Mar 16, 2023
दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स
136 (18.4)
गुजरात जायंट्स गुजरात जायंट्स
147/4 (20.0)
गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    एश्ले गार्डनर
    51(33)&2/19(3.4)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, अब आपसे 18 मार्च को होगी मुलाकात डबल हेडर के पहले मैच के साथ जो मुंबई और यूपी के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
एश्ले गार्डनर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखी और बात करते हुए कहा कि हमें इस जीत की काफी ज़रुरत थी| हम मोमेंटम को अपनी तरफ लाना चाहते थे जो आज हमें यहाँ पर मिला है| जाते-जाते कहा कि हम यहाँ से इस मोमेंटम को आगे की तरफ लेकर जाना चाहेंगे|
स्नेह राणा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हम मुकाबला जीत पाए| हमें लगा था कि इस मैदान और परिस्थिति के हिसाब से 150 का स्कोर यहाँ ठीक रहेगा| आगे कहा कि अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए हमें दो अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी और आज हमें वह मिल गई।
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने बात करते हुए कहा कि हमें लगा कि अगर हम पूरे 20 ओवर्स खेलते तो हम मुकाबला जीत सकते थे| आगे कहा कि गुजरात की टीम ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया। हाँ हमने ज्यादा विकेट नहीं लिए लेकिन हमने उन्हें कम रनों पर रोक लिया था|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
जिस तरह से आज उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ पर संतुलन रखते हुए बोलिंग की और विकेट्स हासिल की वो काबिले तारीफ है| हाँ अंतिम के समय में रेड्डी और शिखा के बीच 35 रनों की साझेदारी ने मुकाबले को फिर से दिल्ली की तरफ ला खड़ा किया था लेकिन जैसे ही रेड्डी का विकेट गिरा गुजरात ने दिल्ली को मुकाबले में ऊपर आने का मौका ही नहीं दिया| पहली पारी में वोलवार्ट और गार्डनर का अर्धशतक यहाँ उनकी टीम के काम आया जबकि गेंदबाजी में किम, तनूजा और एश्ले के हाथ 2-2 विकेट लगी वहीँ कप्तान राणा और हरलीन के हाथ 1-1 सफलता आई| तो दोस्तों अब यहाँ से दूसरे और तीसरे पायदान के लिए जंग जारी रहेगी|
क्या शानदार दिन रहा है आज गुजरात के लिए!! विमेंस टी20 लीग के 14वें मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 11 रनों शिकस्त दे दी है| इसी एक साथ गुजरात की टीम ने दिल्ली से मिली पिछले मुकाबले की करारी शिकस्त का बदला भी ले लिया है| टॉस भले ही आज गुजरात के पक्ष में नहीं गया लेकिन ये अहम मुकाबला उनके हाथ लगा है| पूरी तरह से आज बिखर गई दिल्ली की शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम| तारीफ गुजरात की टीम की गेंदबाजों की होनी चाहिए|
ओवर की समाप्ति 18.4 : 136/10
1 रन
  • 118.1
  • 018.2
  • 018.3
  • W18.4
प. यादव
0 (3)
श. पांडे
8 (9)
ए. गार्डनर
3.4-0-19-2
18.4
W
एश्ले गार्डनर To पूनम यादव OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट डायलन हेमलता बोल्ड एश्ले गार्डनर| इसी के साथ गुजरात ने दिल्ली को दे दी है मात| शिखा एक छोर पर खड़ी की खड़ी ही रह गई| 11 रनों से गुजरात ने जीता ये मुकाबला| पूनम ने इस गेंद को सीधा शॉर्ट मिड विकेट फील्डर के हाथों में ही मार दिया जहाँ हेमलता ने दबाव में एक बढ़िया कैच पकड़ा| लेंथ गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑन साइड पर शॉट खेला था|
18.3
0
एश्ले गार्डनर To पूनम यादव
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
18.2
0
एश्ले गार्डनर To पूनम यादव
डॉट गेंद, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
18.1
1
एश्ले गार्डनर To शिखा पांडे
1 रन, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर की समाप्ति 18 : 135/9
7 रन
  • 117.1
  • 417.2
  • 017.3
  • 117.4
  • 117.5
  • W17.6
अ. रेड्डी
25 (17)
श. पांडे
7 (8)
क. गार्थ
4-0-18-2
17.6
W
किम गार्थ To अरुंधति रेड्डी OUT!
आउट!! कैच आउट!!! कॉट स्नेह राणा बोल्ड किम गार्थ| 35 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| फिर से मुकाबला पलट गया| 25 रन बनाकर रेड्डी लौटी पवेलियन| 12 गेंद 13 रनों की दरकार| किम ने जाते-जाते आखिरी गेंद पर अपना काम कर दिया| इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को शॉर्ट कवर्स के ऊपर से चिप करने गई लेकिन मिस टाइम कर बैठी और एक आसान सा कैच फील्डर के हाथों में थमा दिया|
17.5
1
किम गार्थ To शिखा पांडे
स्मार्ट क्रिकेट बल्लेबाज़ी टीम द्वारा| हलके हाथों से इस गेंद को ऑन साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
17.4
1
किम गार्थ To अरुंधति रेड्डी
लेग साइड पर हलके हाथों से गेंद को चिप किया और गैप से एक रन हासिल किया|
17.3
0
किम गार्थ To अरुंधति रेड्डी
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
17.2
4
किम गार्थ To अरुंधति रेड्डी
चौका! फील्डर मानसी से पॉइंट पर हुई एक बड़ी चूक और एक महत्वपूर्ण चौका दे दिया| अगर बॉडी को गेंद के पीछे आती तो ये रन बचा सकती थी ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला गया था जहाँ फील्डर से एक बड़ी चूक हो गई|
17.1
1
किम गार्थ To शिखा पांडे
सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 17 : 128/8
13 रन
  • 416.1
  • 016.2
  • 116.3
  • 116.4
  • 116.5
  • 5 WD16.6
  • 116.6
श. पांडे
5 (6)
अ. रेड्डी
20 (13)
स. राणा
3-0-27-1
16.6
1
स्नेह राणा To शिखा पांडे
सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 13 रन इस ओवर से आये| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 18 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|
16.6
wd
स्नेह राणा To शिखा पांडे
वाईड और साथ में एक बाउंड्री भी आ गई| फील्डिंग कप्तान वाइड के रिव्यु के लिए गई लेकिन असफल हुआ| अम्पायर ने इसे चेक करने के बाद वाइड ही करार दिया| रूम बनाकर शिखा शॉट खेलना चाहती थी लेकिन बॉल लेग स्टम्प लाइन के काफी दूर से निकली और कीपर को बीट करते हुए सीमा रेखा के पार चली गई| 19 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|
16.5
1
स्नेह राणा To अरुंधति रेड्डी
सिंगल इस गेंद पर भी आएगा| सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला और एक रन बटोर लिया|
16.4
1
स्नेह राणा To शिखा पांडे
इस बार विकेट लाइन की गेंद को ऑन साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल किया|
16.3
1
स्नेह राणा To अरुंधति रेड्डी
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
16.2
0
स्नेह राणा To अरुंधति रेड्डी
कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
16.1
4
स्नेह राणा To अरुंधति रेड्डी
चौका हाई फुल टॉस गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ पुल कर दिया| नो मेंस लैंड में जाकर गिरी गेंद जहाँ से बाउंड्री का मौका बन गया|
ओवर की समाप्ति 16 : 115/8
10 रन
  • 015.1
  • 115.2
  • 415.3
  • 115.4
  • 115.5
  • 315.6
अ. रेड्डी
14 (9)
श. पांडे
3 (4)
ह. देओल
3-0-27-1
15.6
3
हरलीन देओल To अरुंधति रेड्डी
चिप शॉट!! कवर्स की तरफ भागते हुए फील्डर ने उसे डाईव लगाकर रोका| थ्रो वापिस बोलर की तरफ फेंका| मिस फील्ड हुई हलकी सी वहां पर जिसकी वजह से एक अतिरिक्त रन मिल गया|
15.5
1
हरलीन देओल To शिखा पांडे
इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.4
1
हरलीन देओल To अरुंधति रेड्डी
सिंगल!! इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
15.3
4
हरलीन देओल To अरुंधति रेड्डी
चौका! आगे आकर गेंद को सीधे बल्ले से बोलर के ऊपर से खेला और गैप हासिल कर लिया|
15.2
1
हरलीन देओल To शिखा पांडे
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.1
0
हरलीन देओल To शिखा पांडे
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
ओवर की समाप्ति 15 : 105/8
6 रन
  • 114.1
  • 014.2
  • W14.3
  • 114.4
  • 014.5
  • 414.6
अ. रेड्डी
6 (6)
श. पांडे
1 (1)
त. कंवर
4-0-29-2
14.6
4
तनुजा कंवर To अरुंधति रेड्डी
चौका! बाउंड्री के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| आगे आकर कवर्स फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया|| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
14.5
0
तनुजा कंवर To अरुंधति रेड्डी
कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
14.4
1
तनुजा कंवर To शिखा पांडे
1 रन, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
14.3
W
तनुजा कंवर To राधा यादव OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सुषमा वर्मा बोल्ड तनुजा कंवर| एक और कमाल का विकेट के पीछे सुष्मा द्वारा लपका गया| लेग स्पिन डाली गई गेंद वो भी ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ ने उसपर कट शॉट खेलने का मन बनाया| शॉट तो लगाया लेकिन टर्न से खा गई और बल्ले का एज लेकर सीधा कीपर के दस्तानों में गई गेंद जहाँ से कैच लपक लिया गया| 100/8 दिल्ली|
14.2
0
तनुजा कंवर To राधा यादव
प्ले एंड मिस!! कट करने गई थी गेंद को और पूरी तरह से बीट हो गई|
14.1
1
तनुजा कंवर To अरुंधति रेड्डी
आगे आकर सामने की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 14 : 99/7
3 रन
  • 113.1
  • W13.2
  • 013.3
  • W13.4
  • 113.5
  • 113.6
अ. रेड्डी
1 (3)
र. यादव
1 (1)
ए. गार्डनर
3-0-18-1
13.6
1
एश्ले गार्डनर To अरुंधति रेड्डी
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर इसे ढकेला और एक रन बटोर लिया|
13.5
1
एश्ले गार्डनर To राधा यादव
सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
13.4
W
एश्ले गार्डनर To अरुंधति रेड्डी OUT!
आउट!! रन आउट!! क्षेत्ररक्षक ने बेल्स उड़ाते ही रन आउट की अपील की| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| 36 रन बनाकर कैप लौटी पवेलियन| एक महत्वपूर्ण समय पर टीम को मिली एक बड़ी विकेट जो शायद ये गेम ही पलटकर रख सकती है| कैप निराश होकर वापिस गई| ऑन साइड पर गेंद को खेला था जहाँ से रन की मांग हुई| बल्लेबाज़ी एंड पर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ से थ्रो हुआ और विकेट्स उड़ गई और बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर रह गई| 97/7 दिल्ली|
13.3
0
एश्ले गार्डनर To अरुंधति रेड्डी
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
13.2
W
एश्ले गार्डनर To तानिया भाटिया OUT!
आउट!! क्लीन्ड अप! बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था| दिल्ली अब पूरी तरह से मुश्किल में आती हुई| लेग साइड पर एक स्वीप शॉट खेलने गई और ऑफ़ स्पिन गेंद की टर्न से पूरी तरह से बीट हुई| बल्ले को मिड करने के बाद गेंद सीधा जाकर विकटों से टकरा गई और बूम| 97/6 दिल्ली| गुजरात पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाता हुआ|
13.1
1
एश्ले गार्डनर To मरियेन कैप
इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 13 : 96/5
14 रन
  • 1 WD12.1
  • 112.1
  • 112.2
  • 412.3
  • 612.4
  • 012.5
  • 112.6
म. कैप
35 (28)
त. भाटिया
1 (3)
ह. देओल
2-0-17-1
12.6
1
हरलीन देओल To मरियेन कैप
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| 96/5 दिल्ली, लक्ष्य से अब 52 रन दूर|
12.5
0
हरलीन देओल To मरियेन कैप
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
12.4
6
हरलीन देओल To मरियेन कैप
छक्का! शानदार स्लॉग स्वीप!! कमाल की बल्लेबाज़ी कैप द्वारा| गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आई  और घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और बॉल गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका|
12.3
4
हरलीन देओल To मरियेन कैप
चौका! लाजवाब ड्राइव!!! एबी डीविलियर्स की याद दिला दी| ऐसा शॉट लगाया है| इस बार गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
12.2
1
हरलीन देओल To तानिया भाटिया
इस बार स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
12.1
1
हरलीन देओल To मरियेन कैप
सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
12.1
wd
हरलीन देओल To मरियेन कैप
वाइड! डाउन द लेग डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
ओवर की समाप्ति 12 : 82/5
1 रन
  • 011.1
  • 011.2
  • 011.3
  • 111.4
  • 011.5
  • 011.6
त. भाटिया
0 (2)
म. कैप
23 (23)
त. कंवर
3-0-23-1
11.6
0
तनुजा कंवर To तानिया भाटिया
डॉट बॉल के साथ एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति| महज़ एक ही रन इस ओवर से आया| कवर्स की तरफ खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाई| 82/5 दिल्ली|
11.5
0
तनुजा कंवर To तानिया भाटिया
धीमी गति से डाली गई गेंद| स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाई|
11.4
1
तनुजा कंवर To मरियेन कैप
सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| एक रन का मौका बन गया|
11.3
0
तनुजा कंवर To मरियेन कैप
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
11.2
0
तनुजा कंवर To मरियेन कैप
इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सकी|
11.1
0
तनुजा कंवर To मरियेन कैप
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
तानिया भाटिया नयी बल्लेबाज़...
ओवर की समाप्ति 11 : 81/5
3 रन
  • 110.1
  • 010.2
  • 110.3
  • 110.4
  • 010.5
  • W10.6
ज. जोनासेन
4 (10)
म. कैप
22 (19)
ह. देओल
1-0-3-1
10.6
W
हरलीन देओल To जेस जोनासेन OUT!
कैच आउट!! कॉट एश्ले गार्डनर बोल्ड हरलीन देओल| 29 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| जेस 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई| हरलीन को जिस काम के लिए लाया गया था वो करके अपने टीम को दिया| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फ्लाईटेड गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गई| टर्न हुई बॉल और बल्ले का आधा हिस्सा लेकर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ हवा में गई जहाँ से एक आसान सा कैच लपका गया| 81/5 दिल्ली|
10.5
0
हरलीन देओल To जेस जोनासेन
ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला, गैप हासिल नहीं हो सका|
10.4
1
हरलीन देओल To मरियेन कैप
सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
10.3
1
हरलीन देओल To जेस जोनासेन
एक आसान सा सिंगल हासिल हुआ| इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
10.2
0
हरलीन देओल To जेस जोनासेन
ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को कवर्स की तरफ खेला| गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं होगा|
10.1
1
हरलीन देओल To मरियेन कैप
ऑफ़ स्पिन गेंद!! बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट से सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
हरलीन देओल को गेंद थमाई गई है...
ओवर की समाप्ति 10 : 78/4
7 रन
  • 09.1
  • 49.2
  • 19.3
  • 19.4
  • 09.5
  • 19.6
म. कैप
20 (17)
ज. जोनासेन
3 (6)
स. राणा
2-0-14-1
9.6
1
स्नेह राणा To मरियेन कैप
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फुल बॉल को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| एक ही रन हासिल हुआ| 78/4 दिल्ली| 60 गेंदों पर 70 रनों की दरकार|
9.5
0
स्नेह राणा To मरियेन कैप
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
9.4
1
स्नेह राणा To जेस जोनासेन
ऑन साइड पर इस गेंद को बड़े आराम से खेला, एक रन हासिल हुआ|
9.3
1
स्नेह राणा To मरियेन कैप
सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
9.2
4
स्नेह राणा To मरियेन कैप
खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|
9.1
0
स्नेह राणा To मरियेन कैप
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
टाइम आउट का हुआ समय!! 9 ओवर की समाप्ति के बाद 71/4 दिल्ली, 66 गेंदों पर 77 रनों की दरकार| दिल्ली के लिए कैप और जेस की इस जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है जबकि गुजरात की टीम चाहेगी कि इस साझेदारी को किसी भी हाल में तोड़ा जाए|
ओवर की समाप्ति 9 : 71/4
16 रन
  • 18.1
  • 18.2
  • 48.3
  • 08.4
  • 5 WD8.5
  • 48.5
  • 18.6
म. कैप
14 (12)
ज. जोनासेन
2 (5)
म. जोशी
1-0-16-0
8.6
1
मानसी जोशी To मरियेन कैप
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 71/4 दिल्ली|
8.5
4
मानसी जोशी To मरियेन कैप
चौका! स्लॉट में थी गेंद| शानदार टाइमिंग के चलते उसे मिड विकेट की तरफ हीव कर दिया| बल्ले से लग्न एक बाद गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई|
8.5
wd
मानसी जोशी To मरियेन कैप
वाइड और चौका! लेग स्टम्प के काफी बाहर| कीपर ने अपने बाएं ओर फुल स्ट्रेच करते हुए बॉल को अपने दस्तानों में लेना चाहा लेकिन दूर रह गई उनसे गेंद| चार रन मिल गया अतिरिक्त के रूप में यहाँ पर|
8.4
0
मानसी जोशी To मरियेन कैप
गुड लेंथ गेंद!! बल्लेबाज़ द्वारा फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया गया|
8.3
4
मानसी जोशी To मरियेन कैप
चौका! नजाकत भरा शॉट!! कैप ने पैड्स की गेंद पर फाइन लेग की ओर महज़ ग्लांस किया और चौका मिल हासिल कर लिया|
8.2
1
मानसी जोशी To जेस जोनासेन
सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर!! बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
8.1
1
मानसी जोशी To मरियेन कैप
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
ओवर की समाप्ति 8 : 55/4
3 रन
  • 07.1
  • 17.2
  • 07.3
  • 17.4
  • 17.5
  • 07.6
ज. जोनासेन
1 (4)
म. कैप
4 (7)
ए. गार्डनर
2-0-15-0
7.6
0
एश्ले गार्डनर To जेस जोनासेन
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.5
1
एश्ले गार्डनर To मरियेन कैप
छोटी गेंद!! बल्लेबाज़ ने उसपर बैकफुट से पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
7.4
1
एश्ले गार्डनर To जेस जोनासेन
इस बार फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
7.3
0
एश्ले गार्डनर To जेस जोनासेन
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.2
1
एश्ले गार्डनर To मरियेन कैप
1 रन, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
7.1
0
एश्ले गार्डनर To मरियेन कैप
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
ओवर की समाप्ति 7 : 52/4
1 रन
  • 06.1
  • 06.2
  • 16.3
  • 06.4
  • W6.5
  • 06.6
ज. जोनासेन
0 (1)
म. कैप
2 (4)
क. गार्थ
3-0-11-1
6.6
0
किम गार्थ To जेस जोनासेन
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
6.5
W
किम गार्थ To जेमिमा रॉड्रिग्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सुषमा वर्मा बोल्ड किम गार्थ| कमाल का कैच सुष्मा द्वारा कीपिंग में लपका गया| 1 रन पर जेमिमा के रूप में दिल्ली को एक बड़ा झटका लगा है| इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड करने गई| स्विंग से चकमा खाई और बल्ले का बाहरी किनारा लगने के बाद कीपर के दाएं ओर गई गेंद जिसे डाईव लगाकर लपक लिया गया| 52/4 दिल्ली|
6.4
0
किम गार्थ To जेमिमा रॉड्रिग्स
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
6.3
1
किम गार्थ To मरियेन कैप
फुल बॉल!! कवर्स की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
6.2
0
किम गार्थ To मरियेन कैप
इस बार भी क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
6.1
0
किम गार्थ To मरियेन कैप
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 6 : 51/3
7 रन
  • 45.1
  • W5.2
  • 15.3
  • 15.4
  • W5.5
  • 15.6
म. कैप
1 (1)
ज. रॉड्रिग्स
1 (2)
स. राणा
1-0-7-1
5.6
1
स्नेह राणा To मरियेन कैप
1 रन, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
कैप नई बल्लेबाज़ हैं...
5.5
W
स्नेह राणा To जेमिमा रॉड्रिग्स OUT!
आउट!! रन आउट!! बड़ा झटका कैप्सी के रूप में दिल्ली को लगता हुआ| फील्डर का थ्रो कीपर के पास आया जिन्होंने बेल्स उड़ाते ही रन आउट की अपील की| फील्ड अम्पायर ने इसे आउट करार दिया| रिप्ले में देखने पर पाया गया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी दूर रह गई थी| ऑफ़ साइड पर खेलकर रन की मांग थी जहाँ दोनों बल्लेबाजों के बीच खराब ताल मेल हुआ और रन आउट का मौका बन गया| 50/3 दिल्ली|
5.4
1
स्नेह राणा To ऐलिस कैप्सी
इस बार बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
5.3
1
स्नेह राणा To जेमिमा रॉड्रिग्स
सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
5.2
W
स्नेह राणा To मेग लैनिंग OUT!
आउट!! एलबीडबल्यू!!! कप्तान ने किया कप्तान को आउट!! राणा ने अपने पहले ही ओवर में मेग का विकेट हासिल कर लिया| 18 रन बनाकर पवेलियन वापिस गई मेग| विकटों के बीच रखी गई गेंद| स्वीप शॉट का इस्तेमाल किया गया| बल्लेबाज़ ने गेंद की लाइन को मिस किया और पैड्स पर खा बैठे| गेंदबाज़ द्वारा एलबीडबल्यू की अपील जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु नहीं लिया| 48/2 दिल्ली|
5.1
4
स्नेह राणा To मेग लैनिंग
चौका! लो फुल टॉस!! तोहफा थी ये गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला और गैप से बाउंड्री हासिल की|
ओवर की समाप्ति 5 : 44/1
12 रन
  • 04.1
  • 04.2
  • 04.3
  • 04.4
  • 64.5
  • 64.6
ऐ. कैप्सी
21 (10)
म. लैनिंग
14 (13)
ए. गार्डनर
1-0-12-0
4.6
6
एश्ले गार्डनर To ऐलिस कैप्सी
बैक टू बैक छक्का! डाउन द ट्रैक!! लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन प्राप्त किये| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|
4.5
6
एश्ले गार्डनर To ऐलिस कैप्सी
छक्का! कैप्सी के बल्ले से निकला झन्नाटेदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी ताक़त के साथ हीव किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|
4.4
0
एश्ले गार्डनर To ऐलिस कैप्सी
प्ले एंड मिस!! कट लगाने गए गेंद को लेकिन बीट हो गए|
4.3
0
एश्ले गार्डनर To ऐलिस कैप्सी
कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
4.2
0
एश्ले गार्डनर To ऐलिस कैप्सी
इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर शॉट लगाने गई लेकिन बीट हुई और विकटों के ऊपर से निकल गई गेंद|
4.1
0
एश्ले गार्डनर To ऐलिस कैप्सी
डॉट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ओवर की समाप्ति 4 : 32/1
12 रन
  • 23.1
  • 03.2
  • 43.3
  • 13.4
  • 13.5
  • 43.6
म. लैनिंग
14 (13)
ऐ. कैप्सी
9 (4)
त. कंवर
2-0-22-1
3.6
4
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की तरफ गेंद को पुल कर दिया और गैप से बाउंड्री हासिल की| 32/1 दिल्ली|
3.5
1
तनुजा कंवर To ऐलिस कैप्सी
सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
3.4
1
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| डीप से एक रन हासिल किया|
3.3
4
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
चौका! मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
3.2
0
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
3.1
2
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
लो फुल टॉस! बल्लबाज़ ने इसपर स्कूप शॉट का इस्तेमाल और दुग्गी हासिल की|
ओवर की समाप्ति 3 : 20/1
6 रन
  • 02.1
  • 02.2
  • 02.3
  • 1 WD2.4
  • 12.4
  • 02.5
  • 42.6
ऐ. कैप्सी
8 (3)
म. लैनिंग
3 (8)
क. गार्थ
2-0-10-0
2.6
4
किम गार्थ To ऐलिस कैप्सी
चौका! खूबसूरत कवर ड्राइव!! कैप्सी ने इस गेंद को गैप में खेला| गैप मिला और बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए| 20/1 दिल्ली|
2.5
0
किम गार्थ To ऐलिस कैप्सी
ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
2.4
1
किम गार्थ To मेग लैनिंग
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
2.4
wd
किम गार्थ To मेग लैनिंग
वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
2.3
0
किम गार्थ To मेग लैनिंग
डॉट गेंद, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
2.2
0
किम गार्थ To मेग लैनिंग
एलबीडबल्यू की अपील लेकिन एक बार फिर से डाउन द लेग जा रही थी गेंद| अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया|
2.1
0
किम गार्थ To मेग लैनिंग
कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
ओवर की समाप्ति 2 : 14/1
10 रन
  • 01.1
  • 61.2
  • 01.3
  • 01.4
  • W1.5
  • 41.6
ऐ. कैप्सी
4 (1)
म. लैनिंग
2 (4)
त. कंवर
1-0-10-1
1.6
4
तनुजा कंवर To ऐलिस कैप्सी
चौका! बाउंड्री के साथ खोला अपना खाता| इस बार जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़ गया|
अगली बल्लेबाज़ ऐलिस कैप्सी...
1.5
W
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा OUT!
आउट!! बोल्ड!! तनुजा कंवर ने अपनी टीम को दिलाई सफलता| शफ़ाली 8 रन बनाकर पवेलियन लौटी| लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद पर रूम बनाकर शॉट लगाने गई| गेंदबाज़ ने चतुराई दिखाते हुए यॉर्कर डाल दी गेंद| बल्लेबाज़ शॉट खेलने गई लेकिन बीट हुई और पैड्स को हिट करने के बाद विकेट्स से जा टकराई गेंद और बूम| 10/1 दिल्ली|
1.4
0
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
1.3
0
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| रन का मौका नहीं बन सका|
1.2
6
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
छक्का! य है शफाली की ताक़त!! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद लॉन्ग ऑन की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
1.1
0
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन असफल रही| बल्ले से लगकर वहीँ पर रुक गई गेंद|
ओवर की समाप्ति 1 : 4/0
4 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 10.3
  • 10.4
  • 10.5
  • 10.6
श. वर्मा
2 (2)
म. लैनिंग
2 (4)
क. गार्थ
1-0-4-0
0.6
1
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई फुल बॉल पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| डीप फील्डर ने उसे फील्ड किया, एक ही रन मिला|
0.5
1
किम गार्थ To मेग लैनिंग
एक और सिंगल यहाँ पर मिल जाएगा| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
0.4
1
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
सिंगल, इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
0.3
1
किम गार्थ To मेग लैनिंग
इस बार पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|
0.2
0
किम गार्थ To मेग लैनिंग
कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
0.1
0
किम गार्थ To मेग लैनिंग
नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को किस कर रही थी लेकिन अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया था इस वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| बेहतरीन इनस्विंगर के साथ मेग को छका दिया था और पैड्स पर मारने में कामयाब भी हुई थी किम|
मैच की जानकारी
  • स्थान ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
  • मौसम साफ़
  • टॉस दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच एश्ले गार्डनर
  • अंपायर -, -, -
  • रेफ़री -
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement