Share Markets Updates : शेयर बाजार में कोहराम, Sensex ने 1747 और Nifty ने 552 अंकों का गोता लगाया

Share Markets News :हफ्ते की शुरुआत दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के साथ हुई है. करीब सेंसेक्‍स 1800 अंकों की गिरावट के साथ एक वक्त 56,500 से नीचे पहुंच गया. निफ्टी में भी 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

Share Markets Updates : शेयर बाजार में कोहराम, Sensex ने 1747 और Nifty ने 552 अंकों का गोता लगाया

Share Market latest Update : शेयर बाजारों में गिरावट के साथ हफ्ते की शुरुआत.

मुंबई:

Share Market Updates Today : शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के पहले दिन ही कोहराम देखने को मिला. शाम को बाजार बंद होते वक्त तक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स (Sensex) 1747 अंक गिरकर 56,405.84 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी (Nifty) 552 अंक गिरकर 15442 अंक तक लुढ़क गया. माना जा रहा है कि यूक्रेन जैसे मुद्दों पर तनाव के कारण कच्चे तेल (crude oil price) के दामों के सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने का बड़ा असर बाजार पर हुआ है. सेंसेक्स एक वक्त तो 1800 से ज्यादा अंक तक नीचे चला गया था. सरकार द्वारा एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) लाने की कवायद के बीच बाजार में यह गिरावट देखने को मिली है. कच्चे तेल के 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की आशंका है, जिससे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) पर असर पड़ सकता है.

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार का दिन फिर गिरावट देख रहा है. हफ्ते की शुरुआत दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्‍स 1800 अंकों की गिरावट के साथ 56,500 से नीचे पहुंच गया. दूसरी ओर निफ्टी में भी 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. यह 16900 से नीचे पहुंच गया. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,500 अंक से अधिक टूटकर 57,000 अंक से नीचे उतरा. वहीं, निफ्टी में 450 अंक से अधिक का नुकसान हुआ. घरेलू शेयर बाजार आज 2 फीसदी तक गिर गए. आज दलाल स्ट्रीट पर सारे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में चल रहे थे. सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक में दर्ज हो रही थी. 

रूस-यूक्रेन के तनाव का असर वैश्विक बाजारों पर भी दिख रहा है. जापान के निक्केई इंडेक्स में भी 2 फीसदी की गिरावट आई. कच्चा तेल बाजार में भी तेजी दर्ज हो रही थी. ब्रेंट क्रूड ऑयल 1 फीसदी की तेजी लेकर 95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर पिछले हफ्ते के कारोबार के जोड़ पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में सामूहिक रूप से 1,03,532.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ. शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 30,474.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,07,857.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं. दूसरी ओर टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 44,037.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 13,67,021.43 करोड़ रुपये पर आ गया.