इंजीनियर मिकाएला बेंथाउस व्हीलचेयर पर रहने वाली पहली महिला हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा पूरी की है मिकाएला की अंतरिक्ष उड़ान ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर हुई थी यह मिशन ब्लू ओरिजिन का 16वां क्रूड फ्लाइट था जिसमें कुल छह यात्री शामिल थे