प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन की यात्रा के बाद दो दिन के राजकीय दौरे पर इथियोपिया पहुंचे हैं इथियोपिया अफ्रीका का सबसे पुराना आजाद देश है, जिसका कैलेंडर पश्चिमी कैलेंडर से सात साल आठ महीने पीछे चलता है इथियोपियाई कैलेंडर में 13 महीने होते हैं, जिनमें 12 महीने 30 दिन के और 13वां पांच या छह दिन का होता है