लाहौर की हीरामंडी, जो कभी रंगीन रौनक और तमाशों के लिए मशहूर थी, अब पूरी तरह वीरान हो चुकी है नवंबर 2025 की वीडियो में दिखाया गया कि हीरामंडी के सभी प्रमुख कोठे और दुकानों पर ताले लगे है अमरू चौक, जो कभी चहल-पहल से गुलजार था, अब पूरी तरह खाली और सुनसान हो चुका है