यात्री आतंकी होने की बात कह रहा था और इससे जुड़ा मेसेज टाइप कर रहा था. एक यात्री ने इसकी सूचना क्रू को दी और सिक्यॉरिटी को अलर्ट कर दिया गया. CISF ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसका कहना है कि वो मजाक कर रहा था.