चीन में एक शख्स ने दवा की दुकान से गर्भनिरोधक गोलियां लीं और ऑनलाइन पेमेंट कर दिया. पेमेंट फेल हुआ तो दुकानदार ने फोन कर दिया. फोन बीवी ने उठाया तो अवैध संबंधों का राज खुल गया. बीवी छोड़कर चली गई तो वह शख्स दुकानदार पर केस दर्ज कराने के लिए वकील के पास पहुंच गया.