चीन ने भारी बर्फबारी के लिए नीले स्तर की चेतावनी (ब्लू अलर्ट) जारी की है. यह चीन द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनी के चार स्तरों में सबसे कम है. चेतावनी के बाकी के चार स्तर लाल, नारंगी और पीला हैं.