जोहरान ममदानी ने अपनी पत्नी रमा दुवाजी के साथ युगांडा में तीन दिनों तक चले शादी समारोह में जश्न मनाया. समारोह कंपाला के बुजिगा हिल इलाके में ममदानी परिवार की विशाल संपत्ति पर भारी सुरक्षा के बीच आयोजित हुआ. शादी समारोह में सशस्त्र गार्ड, फोन-जैमर और कई सुरक्षा द्वार लगाए गए थे, जिसमें लक्जरी कारों की भी एंट्री हुई.