यमन के अबयान प्रांत के तट पर 157 प्रवासियों को ले जा रही नाव डूब गई, 68 लाशें मिली हैं, केवल 12 लोग बचाए गए. अफ्रीका के प्रवासी बेहतर जीवन की तलाश में खाड़ी देशों के लिए यमन के खतरनाक तस्करी मार्ग का उपयोग करते हैं. पिछले एक दशक में इस मार्ग पर 3400 से अधिक मौतें और लापता होने के मामले दर्ज किए गए हैं.