फ्रीडा काहलो की सेल्फ पोर्ट्रेट पेंटिंग न्यूयॉर्क में 54.66 मिलियन डॉलर में बिकी है ( लगभग 485 करोड़ रुपए) यह पेंटिंग महिला कलाकार द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग बन गई है, पहले के सारे रिकॉर्ड टूट गए पेंटिंग का नाम 'एल सुएनो (ला कामा)' है, जिसे काहलो ने 1940 में अपने करियर के महत्वपूर्ण दशक में बनाया था