खगोलविदों ने डबल-विस्फोट का पहला फोटोग्राफिक सबूत खोजा है जो एक मृत तारे से संबंधित है. यह घटना तारामंडल डोरैडो में 60,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित सुपरनोवा के अवशेषों से जुड़ी है. वेरी लार्ज टेलीस्कोप का उपयोग कर सुपरनोवा के भीतर संरचनाओं की पहचान की गई है. इस खोज से तारकीय घटनाओं की गहराई और उनके विकास को समझने में सहायता मिलेगी.