ईरान में महिलाओं ने हिजाब विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए अपने अधिकारों और आजादी की आवाज बुलंद की है. औरतें कहीं खामेनेई की तस्वीर जला रही हैं, कहीं खून से लथपथ चेहरे के साथ बेड़ियों से आजादी की मांग कर रही हैं. ईरान के निष्कासित राजकुमार रजा पहलवी ने विरोध को हवा दी है और उनके पीछे अब अमेरिका की ताकत है.