साउथ कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे-म्युंग नॉर्थ कोरिया और चीन के साथ संबंध सुधारने की नीति अपना रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति यूं सुक येओल के मुकाबले ली जे-म्युंग की सरकार नॉर्थ कोरिया को मुख्य दुश्मन नहीं मानती है. रूस और नॉर्थ कोरिया के सैन्य सहयोग को देखते हुए साउथ कोरिया अपनी सुरक्षा और विदेश नीति में बदलाव कर रहा है.