ईरान में विद्रोह के बावजूद इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और बासिज सत्ता का मजबूत आधार बने हुए हैं. IRGC एक समानांतर सत्ता जैसा संगठन है जो सेना, खुफिया, साइबर और आर्थिक क्षेत्र में व्यापक नियंत्रण रखता है. बासिज सामाजिक नेटवर्क के रूप में कार्य करता है जो डर और मुखबिरी के जरिए विरोधों को दबाता है.