इजरायल सेना ने बेरूत में हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर हैथम अली तबातबाई को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की थी. तबातबाई हिजबुल्ला का प्रमुख सैन्य रणनीतिकार और महासचिव नईम कासिम के बाद दूसरा सबसे बड़ा नेता था. अमेरिका ने 2016 से तबातबाई को मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया और 2018 में पांच करोड़ रुपये का इनाम रखा था.