अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक युवक को ISIS से प्रभावित हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट ने नए साल की पूर्व संध्या पर स्थानीय किराने की दुकान को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. FBI ने स्टर्डिवेंट के घर से हथौड़े, चाकू, टेक्टिकल ग्लव्ज, जैकेट और आतंक की योजना से जुड़ा कागज बरामद किया है.