यमन के पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अहमद अली को देशद्रोह, जासूसी और भ्रष्टाचार के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. हूती नियंत्रित सैन्य अदालत ने अहमद अली की संपत्ति जब्त करने और गबन की राशि वसूलने का भी आदेश दिया है. अहमद अली सालेह यमन के रिपब्लिकन गार्ड के पूर्व कमांडर और 2013 से 2015 तक यूएई में यमन के राजदूत रह चुके हैं.