7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के आतंकवादी हमले में करीब 251 लोगों को बंधक बनाकर 1200 से अधिक हताहत हुए थे आज हमास ने 700 से अधिक दिनों बाद उन 20 बंधकों को रिहा करने वाला है जो आतंकी हमले में अपहृत हुए थे. इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू हो गया है जिसमें कैदियों की बड़ी संख्या की रिहाई शामिल है.