व्हाइट हाउस के पास अफगान नागरिक द्वारा गोलीबारी में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड की एक सैनिक की मौत हुई है राष्ट्रपति ट्रंप ने मरने वाली सैनिक सारा बेकस्ट्रॉम को अविश्वसनीय और आउटस्टैंडिंग इंसान बताया है ट्रंप ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार देते हुए बाइडेन प्रशासन की अफगान निकासी नीति की आलोचना की