डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी दुनिया के सभी देशों के लोगों के अमेरिका आने पर स्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है तीसरी दुनिया शब्द शीत युद्ध के दौरान फ्रांसीसी जनसांख्यिकीविद् अल्फ्रेड सॉवी ने 1952 में दिया था आज तीसरी दुनिया शब्द आउटडेटेड है. विकासशील या कम विकसित देशों के लिए UN एलडीसी शब्द का उपयोग करता है