रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे रूस की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने साइबेरियाई लाल हिरणों के कटे हुए सींगों के खून से नहाया है हिरण के खून से स्नान करने वाले इसे ताकत और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकने वाला इलाज मानते हैं