अमेरिकी जज फ्रैंक कैप्रियो का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिसकी सूचना उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर दी. जज कैप्रियो का कोर्टरूम रियलिटी टीवी शो 'कॉट इन प्रोविडेंस' 2000 में शुरू हुआ और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हुआ. वे अक्सर छोटे उल्लंघनों में सहानुभूति दिखाते थे, जुर्माने माफ करते या सजा तय करने में बच्चों की मदद लेते थे.