उत्तरी वियतनाम के क्वांग निन्ह प्रांत में एक क्रूज जहाज तूफान के कारण पलट गया और 37 लोगों की मौत हुई. हादसे के समय क्रूज जहाज में 48 यात्री थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे शामिल थे. जहाज का संपर्क दोपहर 2:05 बजे टूट गया और यह हालोंग खाड़ी के पानी में डूब गया.