वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को अपना नोबेल शांति मेडल भेंट किया नोबेल समिति के मुताबिक, इसे ट्रांसफर या साझा नहीं किया जा सकता, भले ही पदक अपना मालिक बदल ले इतिहास में पांच बार नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने अपने पदक को नीलामी के जरिए मोटी रकम लेकर बेचा है