केंटकी के लेक्सिंगटन में एक बंदूकधारी ने चर्च में दो महिलाओं की हत्या कर दी और दो अन्य को घायल किया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. हमलावर को पहले ब्लू ग्रास हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक रुकवाने के दौरान पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के बाद गिरफ्तार करने की कोशिश की गई. हमलावर ने हवाई अड्डे से करीब सोलह किलोमीटर दूर एक कार लूटकर रिचमंड रोड बैपटिस्ट चर्च की ओर भागकर वहां गोलीबारी की.