डोनाल्ड ट्रंप के जंग में कूदने के फैसले से एक बार फिर अमेरिका में राष्ट्रपति की युद्ध शक्तियों पर बहस छिड़ी. ट्रंप ने युद्ध में शामिल होने के संकेत दिए, लेकिन स्पष्ट नहीं थे. 1973 में अमेरिका में कानून पास हुआ था जिसे वॉर पावर्स रिजोल्यूशन, या वॉर पावर्स एक्ट के रूप में जाना जाता है.