अमेरिकी सीनेट में दोनों पार्टियां बजट समझौते पर पहुंचीं जिससे 40 दिनों के शटडाउन का अंत हो सकता है यह समझौता सरकार को जनवरी तक फंडिंग जारी रखने की अनुमति देगा और सरकारी कामकाज फिर से शुरू होगा बिल SNAP फूड स्टैम्प प्रोग्राम के लिए फंडिंग बहाल करेगा, संघीय कर्मचारियों की बर्खास्तगी को खत्म कर नौकरी देगा