डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों पर टैरिफ लगाने की तैयारी की है, चिट्ठियां अगले हफ्ते भेजी जाएंगी. ट्रंप ने निर्यात सामानों पर टैरिफ का स्तर संबंधित देशों को बता दिया है. टैरिफ दरें 10 से 70 प्रतिशत के बीच होंगी, ट्रेड लेटर्स "take it or leave it" अल्टीमेटम के साथ भेजे जाएंगे. भारत के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है और ट्रंप ने 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का मन बना लिया है.