अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बंधकों के परिवारों से तेल अवीव में मुलाकात की और केनेसट को संबोधित किया. ट्रंप ने कहा, 'अंधकार और कैद में दो कष्टायक वर्षों के बाद, 20 साहसी बंधक अपने परिवारों के पास लौट रहे हैं.' ट्रंप ने कहा, ' बंदूकें खामोश हो गई हैं, सूरज निकल आया है. यह युद्ध का अंत नहीं है बल्कि एक नया दौर है.'