अमेरिका के एक म्यूजियम ने तमिलनाडु के मंदिरों से चोरी 3 प्राचीन कांस्य मूर्तियां लौटाने का निर्णय लिया है. लौटाई जा रही मूर्तियों में चोल काल की शिव नटराज, सोमस्कंद और विजयनगर काल की संत सुंदरर विद परावई शामिल हैं. मूर्तियों को अवैध रूप से हटाने की पुष्टि फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ पांडिचेरी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने की.