कैलिफोर्निया में आठ खालिस्तानी आतंकवादी और स्थानीय गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें पवित्तर सिंह प्रमुख है पकड़े गए अपराधी पवित्तर मांझा ग्रुप नामक अंतरराष्ट्रीय गैंग के सदस्य हैं, जिनका भारत में भी कुख्यात इतिहास है. FBI एजेंट सिद्धार्थ पटेल के अनुसार पवित्तर सिंह भारत में हत्या, हथियार अपराध समेत कई मामलों में वांटेड है.