अमेरिकी ICE एजेंट ने मिनियापोलिस में 37 वर्षीय रेनी निकोल गुड को गोली मारकर उसकी जान ले ली है राष्ट्रपति ट्रंप ने महिला पर एजेंट को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाने का दावा किया स्थानीय पुलिस और मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने ट्रंप के दावे को गलत बताया है