यूएस एयरफोर्स के मेजर टेलर फेमा हिएस्टर दुबई एयर शो के आयोजकों से नाराज होकर शो छोड़ने का फैसला किया. शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया था, जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल का निधन हो गया था. मेजर हिएस्टर ने तेजस क्रैश के बाद भी शो जारी रखने के आयोजकों के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया था.