अमेरिकी विदेश विभाग ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है. द रेजिस्टेंस फ्रंट ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. द रेजिस्टेंस फ्रंट लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा और प्रॉक्सी संगठन है, जिसने भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की जिम्मेदारी ली है.