अहमदाबाद में एयर इंडिया बोइंग 787 विमान हादसा मैकेनिकल समस्या या फ्यूल कंट्रोल यूनिट की गलती से नहीं हुआ था. एफएए प्रमुख ब्रायन बेडफोर्ड ने जांच के बाद फ्यूल कंट्रोल यूनिट में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई है. एफएए ने फ्यूल कंट्रोल यूनिट की जांच कर टीम को विमान में बुलाकर पूरी समीक्षा कराई, पर फ्यूल कंट्रोल ठीक मिला.