ईरान विद्रोह के बीच अमेरिका के संभावित सैन्य हमले को खाड़ी सहयोगी देशों ने लेकर गहरी चिंताएं व्यक्त की हैं मिडिल ईस्ट के कई खाड़ी देशों को ईरान पर अमेरिकी हमले से क्षेत्र में अराजकता और बदले की कार्रवाई का डर है कई खाड़ी देश ईरान के कमजोर होने के बजाय इजरायल के क्षेत्रीय प्रभुत्व बढ़ने की आशंका से भी चिंतित हैं