भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच हाल ही में हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर अमेरिका ने नाराजगी जताई है. स्कॉट बेसेंट ने कहा कि यूरोपीय देशों ने यूक्रेन युद्ध पर व्यापार और आर्थिक हितों को प्राथमिकता दी है. अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि यूरोप का यह कदम उसकी यूक्रेन नीति के गंभीर विरोधाभास को उजागर करता है.