ओक्लाहोमा के एक होटल में खड़े टैंकर से अमोनिया गैस लीक होने से आसपास के सैकड़ों लोगों को घर खाली करना पड़ा. गैस लीक के कारण 34 लोग स्थानीय अस्पताल में भर्ती हुए और 11 मरीजों को अन्य अस्पतालों में ले जाया गया. अमोनिया गैस में दम घुटने वाली गंध होती है और यह उच्च सांद्रता में सांस लेने व त्वचा में जलन पैदा कर सकती है.