अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को तीसरे विश्व युद्ध में बदलने की गंभीर चेतावनी दी है. ट्रंप ने पिछले महीने लगभग पच्चीस हजार सैनिकों की मौत पर गहरी निराशा जताते हुए युद्ध खत्म करने का आग्रह किया. ट्रंप रूस और यूक्रेन के झुकने से इंकार करने के कारण युद्ध खत्म न होने से निराश हैं और परिणाम चाहते हैं.