ईरान में लगातार बिगड़ते मानवाधिकार हालात पर UNHRC का विशेष सत्र आज शाम (IST 6.30 बजे से) जिनेवा में होगा. 21 सदस्य और 30 पर्यवेक्षक देशों ने बैठक का समर्थन किया. इस विशेष सत्र को बेहद अहम माना जा रहा है. बैठक के केंद्र में महिलाओं, प्रदर्शनकारियों और मीडिया अधिकारों की स्थिति पर चिंता. कड़े कदम उठाने का अनुमान.