यूके में रहने वाली एनआरआई संजू पाल ने छह साल की कानूनी लड़ाई के बाद लंदन हाई कोर्ट में बड़ी जीत हासिल की है संजू पाल ने एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से पीड़ित थी जिस कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था Employment Appeal Tribunal ने पहले के फैसले को अपर्याप्त बताया और मामले को नई सुनवाई के लिए भेजा है