ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर सीरिया के पलमायरा के उत्तर में ISIS के अंडरग्राउंड ठिकाने पर संयुक्त हवाई हमला किया RAF के टाइफून FGR4 और फ्रांसीसी विमानों ने एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग के साथ अत्याधुनिक बमों का उपयोग किया ठिकाना ISIS द्वारा हथियार और विस्फोटक जमा करने के लिए था और ऑपरेशन में किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा