ब्राजील में इस समय दो सबसे बड़े शक्तिशाली ड्रग कार्टेल हैं जो लोगों को नशे के कारोबार में धकेल रहे हैं. पीसीसी नामक क्रिमिनल संगठन की स्थापना 1993 में साओ पाउलो की तौबाटे जेल में हुई थी. कोमांडो वर्मेलो या जिसे रेड कमांड के नाम से भी जानते हैं. यह रियो डी जेनेरियो का सबसे शक्तिशाली गिरोह है.