तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान और रक्षा मंत्री यासिर गुलर पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर 9 जुलाई को इस्लामाबाद पहुंचे हैं. दोनों मंत्री प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय मुद्दों और रक्षा उद्योग सहयोग पर बातचीत करेंगे. तुर्की और पाकिस्तान के बीच घनिष्ठ और भाईचारे वाले संबंध साझा इतिहास, संस्कृति और आपसी विश्वास पर आधारित हैं.