रूस के कुरील द्वीप समूह और जापान के होक्काइडो तट पर 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का असर शुरू हुआ है. सुनामी समुद्र तल के नीचे भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट या भूस्खलन से उत्पन्न होने वाली बड़ी लहरें होती हैं. सुनामी शब्द जापानी भाषा के 'बंदरगाह' और 'लहर' शब्दों से आया है, जिसका ज्वार-भाटा से कोई संबंध नहीं है.