ट्रंप ने हाल ही में पुतिन के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर 1959 की किचन डिबेट की याद दिलाई है. 1959 में निक्सन और ख्रुश्चेव की मशहूर बहस में दोनों ने पूंजीवाद और साम्यवाद के मुद्दे पर तीखी बहस की थी. ट्रंप अक्सर खुद की तुलना रिचर्ड निक्सन से करते हैं और उनकी राजनीतिक सोच को समान मानते हैं.