इंडोनेशिया के टोरजा समुदाय में मृतकों के शवों को सुरक्षित रखा जाता है, न कि दफनाया या जलाया जाता है. इस समुदाय में अंतिम संस्कार महंगा होता है इसलिए शवों को ममी बनाकर खास स्थानों पर रखा जाता है. अंतिम संस्कार एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसमें मृतकों को भोजन और कपड़े देने की परंपरा होती है.