माली में अलकायदा से जुड़े समूह ने तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण किया है. अपहृत भारतीयों में ओडिशा के 28 वर्षीय पी. वेंकटरामन शामिल हैं. यह घटना 1 जुलाई को डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के परिसर में हुई. अपहरण का आरोप जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन पर है.