राजस्थान, ओडिशा और तेलंगाना के तीन भारतीयों को माली के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री से एक जुलाई को आतंकियों ने अगवा किया है. अपहरण की जिम्मेदारी अल कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुसलमीन संगठन पर लगाई जा रही है, जिसने पहले भी क्षेत्र में कई हमले किए हैं. अपहृत व्यक्तियों में जयपुर के प्रकाश चंद जोशी, तेलंगाना के अमरलिंगेश्वर राव और ओडिशा के पी. वेंकटरमन शामिल हैं, जो माली में काम कर रहे थे.